About Image - Gauseva

छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति

19 जनवरी 2026 प्रथम चरण परीक्षा की कार्ययोजना

इस दिवस को "गौ सेवा संकल्प दिवस" के रूप में मनाना है। इस दिन परीक्षा के साथ-साथ एक संक्षिप्त कार्यक्रम प्रत्येक संस्था में हो ऐसा आग्रह है। कार्यक्रम में संस्था के जनभागिदारी समिति के अध्यक्ष, प्राचार्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, संत आदि को अतिथि के रूप में बुलाया जाना चाहिये। किसी एक के माध्यम से "गौवंश से ही होगा पंच परिवर्तन" विषय पर संक्षिप्त उद्धबोधन कराएं। उद्धबोधन पश्चात संकल्प, "श्री सुरभ्यै नमः मंत्र" का 108 बार जप, हवन इत्यादि करके बच्चो को प्रतिज्ञा कराएं। पश्चात गौ विज्ञान परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण करें।

  1. गौ विज्ञान परीक्षा 2025 -- पोर्टल में जो रिजल्ट अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई थी उसे बढ़ाकर 24 जनवरी कर दिया गया है।अब विद्यालय 24 जनवरी सायं 5 बजे तक एंट्री कर सकते हैं। पोर्टल संबंधी किसी प्रकार की समस्या आने पर मोबाइल नंबर 8450818169 में सुबह 9 से शाम 5 बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं। ध्यान रखेंगे यदि संस्था नंबर की एंट्री निर्धारित समय सीमा में नहीं करती है तो उनके विद्यालय के विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा में सहभागी नहीं हो पाएंगे।इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी।

गौ विज्ञान परीक्षा 2025

छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा 2025 एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय गाय (गौ माता) के वैज्ञानिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक महत्व के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। यह परीक्षा विद्यार्थियों एवं युवाओं को भारतीय परंपराओं से जोड़ने और गौ माता के संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक करने का माध्यम है।

यह परीक्षा तीन समूहों में आयोजित की जाएगी

ग्रुप A

कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी

ग्रुप B

कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी

ग्रुप C

महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी

राज्यस्तर पर गौ विज्ञान परीक्षा

₹ 51,000/-

प्रथम पुरस्कार

₹ 31,000/-

द्वितीय पुरस्कार

₹ 11,000/-

तृतीय पुरस्कार

जिलास्तर पर गौ विज्ञान परीक्षा

₹ 3100/-

प्रथम पुरस्कार

₹ 2100/-

द्वितीय पुरस्कार

₹ 1100/-

तृतीय पुरस्कार

About Image - Gauseva

छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति

गौवंश न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, अपितु उसका वैज्ञानिक आधार भी है। हमारे स्वस्थ एवं सुसंस्कृत जीवन के लिए गौवंश अत्यंत आवश्यक है।

गौपालन से विमुखता के कारण समाज में सड़क दुर्घटनाएं और मानवीय क्षति बढ़ रही है। समाज को अपने दायित्व का भान होना चाहिए।

हमारा उद्देश्य गौवंश के महत्व को समाज तक पहुंचाना है, ताकि सभी जन इसमें सहयोग करें।

छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण व संवर्धन समिति ने गुजराती स्कूल में कराया आयोजन